कलियर/संवादाता
जंगल में वन विभाग की ओर से लगाये गए पिंजरे में फंसे गुलदार ने पिंजरा तोड़ दिया और फरार हो गया। ग्रामीण पिछले एक माह से यहां गुलदार की आमद से घबराये थे, जिसके चलते वन विभाग ने यहां पिंजरा लगाया था, जिसे रात्रि गुलदार ने तोड़ दिया। पिछले एक माह से वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए धनौरी क्षेत्र के अलग अलग गांव में पिंजरा लगा रहा था, लेकिन शातिर गुलदार पिंजरा देखकर हर बार अपनी जगह बद देता था। रविवार रात्रि वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए धनौरी में रतमऊ नदी किनारे वन गुज्जरों के डेरो के पास पिंजरा लगाया था। रात्रि करीब 12:00 बजे वन विभाग की टीम पिंजरे में बंद मुर्गे को जब चारा दे रही थी। तभी चारा देखकर मुर्गा बांग देने लगा। तभी मुर्गे की आवाज सुनकर गुलदार उसे पकड़ने के लिए पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार की पिंजरे में कैद होने की खबर लगते ही धनौरी गांव की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। मौके से भीड़ को हटाने के लिए वन विभाग ने भरसक प्रयास किया लेकिन भीड़ मौके से नही हटी। भीड़ से गुस्साए गुलदार ने पिंजरे के दो सरिये तोड़ दिए तथा भीड़ के ऊपर से छलांग लगाकर मौके से जंगल की ओर फरार हो गया। इस बावत वन दरोगा नरेंद्र सैनी ने बताया कि भीड़ को देखकर गुलदार पिंजरा तोड़कर मौके से फरार हो गया। गुलदार को पकड़ने के लिए अब उच्च स्तर के पिंजरे लगाए जाएंगे। क्योंकि भीड़ को देखकर अब गुलदार ओर भी खूंखार हो सकता है। जल्द ही इस गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।