रुड़की। आज रुड़की में रेलवे स्टेशन के नजदीक रहीमपुर फाटक पर एक ट्रेन हादसा होने से बाल-बाल बच गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया गया है कि दोपहर 12ः00 बजे के आस-पास सहारनपुर से एक मालगाड़ी रुड़की की ओर आ रही थी। जैसे ही वह रहीमपुर फाटक के नजदीक पहंुची, तभी उसके चार डिब्बे गुल्ला टूटने से पीछे छूट गये और मालगाड़ी आगे निकल गई। फाटक क्रॉसिंग करते समय जब लोगों ने पीछे से डिब्बे आते देखे, तो वह हक्के-बक्के रह गये और किसी तरह पीछे हटकर अपनी जान बचाई। साथ ही इस संबंध में फाटकमैन द्वारा रुड़की स्टेशन के साथ ही उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस प्रकार से मालगाड़ी के 4 डिब्बे पीछे रह गये और वह धीरे-धीरे आगे बढ़े, तो मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और जनहानि होने से बच गई। इस दौरान फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया और सूचना मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहंुचे और बाद में छूटे हुये चारों डिब्बों का मालगाड़ी से घंटों में जोड़ा गया। इसमंे अहम बात यह भी रही कि जो डिब्बे पीछे छूटे थे, उनमें एक गार्ड का भी डिब्बा था। इस मामले की सूचना मुरादाबाद कंट्रोल रुम को भी दी गई और तत्परता दिखाते हुए पीछे से आने वाली ट्रेनों को भी रोका गया। इस प्रकार कुल मिलाकर यह रुट घंटों बाधित रहा। अगर यहां कोई बड़ा हादसा हो जाता, तो इसकी जिम्मेदारी किसी होती? विभाग इसकी जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाये ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार