Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक शशांक सिंगल की माताजी की रस्म पगड़ी में नम हो उठी हर एक आंख

साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक शशांक सिंगल की माताजी की रस्म पगड़ी में नम हो उठी हर एक आंख

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शुक्रवार को रुड़की स्थित साकेत धर्मशाला में ग्रामीण जनता (साप्ताहिक) समाचार पत्र के स्वामी शशांक सिंघल उर्फ शानू माताजी विदुषी सिंगल की शोक सभा की गई। शोक सभा में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ने कहा कि मृतक बहन विदुषी बड़ी ईमानदार, मिलनसार व धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। उनके पिता स्वर्गीय डाॅ. नंदराम गोयल एक बड़े वरिष्ठ पत्रकार थे। उन्होंने जीवन में कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बनाई। वही श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि मृतक के पिता के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला और उनसे जीवन जीने के लिए बहुत कुछ सीखा। बहन विदुषी पारिवारिक कारणों के चलते ससुराल से अपने पिता के पास आ गई थी और आजीवन अपने पिता के कार्यों में हाथ बढ़ाया। वही पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इस पूरे परिवार ने सादगी से अपना जीवन जीया। हम सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं प्रेस क्लब रुड़की रजि. के अध्यक्ष बबलू सैनी, विजय अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार रखें। बाद में 2 मिनट का मौन धारण कर सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि है प्रभु मृतक आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और दुखी परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इससे पूर्व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई। शोक सभा में पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा, हीरालाल यादव, अनिल गोयल, कमल गर्ग, पत्रकार अनिल त्यागी, अश्वनी उपाध्याय, देशराज पाल, प्रिंस शर्मा, अरुण कुमार, निम्मी गोयल, सुनील गोयल, लोकेश अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु, रिश्तेदार, परिचित एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share