रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा आज आदर्शनगर में झंडा चैक के पास 11वां वस्त्र दान अभियान चलाया गया। सोसायटी द्वारा यह अभियान लगातार कई वर्षों से चलाया जा रहा है। जिसमें समय-समय पर कैंप लगाकर कपड़े इकट्ठे किए जाते हैं, उसके बाद देवभूमि आदर्श सोसाइटी की टीम मिलकर उन कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहंुचाती हैं। सोसायटी अध्यक्ष सचिन कश्यप ने बताया कि वस्त्र दान अभियान में नागरिकों का बहुत सहयोग मिल रहा हैं। आज भी बहुत से कपड़े इकट्ठे किये गए और समय-समय पर कैंप लगाकर जरूरतमंदों को वस्त्र बांटे गये। इस मौके पर सोसायटी सदस्य कमल भाटी, विपिन सैनी, अनमोल शर्मा, सचिन रोड, आदित्य रोड, अमित शर्मा, अमित कश्यप आदि शामिल मौजूद रहे।