कलियर। ( बबलू सैनी ) उत्तराखंड वक्फ बोर्ड सीईओ डॉ. अहमद इकबाल ने शनिवार को दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दरगाह प्रबंधक को दिए।
शनिवार को पिरान कलियर पहुँचे वक्फ बोर्ड सीईओ डॉक्टर अहमद इकबाल ने दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दरगाह प्रबंधक को सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीईओ डॉक्टर अहमद इकबाल ने बताया कि निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और ई-टेंडरिंग वाले ठेकों को जल्द से जल्द कराने व रमजान की तैयारियों के लिए भी आदेशित किया गया। साथ ही कहा कि दरगाह क्षेत्र में रुके विकास कार्यो को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि फर्जी खादिमों की भी काफी शिकायत आ रही है। उन पर भी करवाई करने के निर्देश दरगाह प्रबंधक को दिए गए हैं और चढ़ावे के ठेके की भी शिकायतों को देखते हुए जरूरी न होने पर उनको भी बन्द करने को कहा गया है। इस दौरान दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद, सुपरवाइजर इंतखाब आलम, राव सिकंदर हुसैन, सारिक नियाजी, असलम कुरैशी, हारून आदि कर्मचारी मौजूद रहे।