Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / वैजयंती माला कर्णवाल ने किया शेरपुर खेलमऊ में आरसीसी सड़क का उद्घाटन

वैजयंती माला कर्णवाल ने किया शेरपुर खेलमऊ में आरसीसी सड़क का उद्घाटन

रुड़की। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की धर्मपत्नि वैजयंती माला कर्णवाल का शेरपुर खेलमउ गांव में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वैजयती माला कर्णवाल ने विधायक निधि से बनाई गई सीसी सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सड़क आन्तरिक सड़कों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क होगी। इस सड़क का निर्माण 3 लाख 30 हजार रुपये की लागत से किया जायेगा। साथ ही उन्होंने सड़क का स्थलीय निरीक्षण कर ठेकेदार को हिदायत दी कि तीन वर्षों तक इसमें कोई कमी आई, तो इसका निर्माण दोबारा करना होगा। वहीं विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि झबरेड़ा विधायक बच्चों के भविष्य की लड़ाई विधानसभा के अन्दर और बाहर दोनों जगह लड़ रहे हैं। भाजपा अगर किसी मुस्लिम के अहित में काम करती हैं, तो उस समय मैं आप लोगों के साथ खड़ी रहूंगी। भाजपा पार्टी सबका साथ, सबका सम्मान और साथ साथ देने वाली पार्टी हैं। क्योंकि भाजपा ने ही बाबा साहेब के सपनों को साकार किया। इस मौके पर नीरज कर्णवाल, विजय प्रधान, चौ. निर्देश, नरेश कुमार, सुदेश चौधरी, बीर सिंह, सर्वेश पाल, बिजेन्द्र, कुलवीर सिंह, कुलदीप, आजाद सिंह, सतीश कुमार, विश्वास, अनुज समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share