रुड़की। ( बबलू सैनी )  आज राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन के बौद्धिक सत्र का उद्घाटन अनिल पाल चेयरमैन कोऑपरेटिव सोसायटी मेहवड़ खुर्द ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अनिल कुमार पाल ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं परिश्रम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समाज के बीच रहकर, समस्याओं को जानने ओर उनके कुछ करने की प्रेरणा देता है। शिविर में प्राप्त अनुभवों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रयोग में लाए। तभी राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता सिद्ध होगी। कार्यक्रम में पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद पाल ने भी स्वयंसेवकों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व स्वयंसेवियों ने प्रातः 10ः00 बजे ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जन जागरूकता रैली गांव में निकाली और लोगों में बेटियों के प्रति सुरक्षा पैदा करने उनमें आत्मविश्वास भरने उन्हें आगे बढ़ाने के संबंध में जागरूक किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share