Oplus_131072

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ रुडकी के गंगा कुंज कार्यालय में हनुमान जयन्ती और दीपावली के अवसर पर हवन किया गया। पं ओम वैदिक द्वारा प्रवीण कुमार जिला संघचालक को यजमान बनाकर वैदिक मन्त्रोच्चार द्वारा यज्ञ कराया। प्रातधर्म जागरण प्रमुख ऋतुराज द्वारा दीपावली की शुभकामनाए दी तथा स्वयसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि जिस प्रकार जामवन्त द्वारा हनुमान जी को उनकी शक्ति का अहसास कराकर समुद लाघने का मार्ग प्रशस्त किया, जिससे सीताजी की खोज के साथ लंका दहन कर रावण का अहकार एव शस्त्रागार भी नष्ट हो गये तथा लंका विजय की जा सकी। आज भी वयोवद्ध लोग युवाओं का मार्गदर्शन करते है, जो भारतीयकुटुम्ब का आधार है। भारतीय कुटुम्भ व्यवस्था विश्व की श्रेष्ट व्यवस्था है, जो वसुधैव कुटुंबकम् का सन्देश देती है। जिससे समरसता शान्ति और सदभाव उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि हमारे भवन, भजन ‘ भाषा, भूषा, भ्रमण, भोजन मर्यादित हो मर्यादाओ का पालन करने पर मर्यादापुरुषोत्त श्रीराम कहलाए। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है हनुमान जी एवं श्रीराम के आदर्शो को अपने आचरण में लाए तथा स्वयं को अपनाकर देश की एकता, अखण्डता, समरसता, सदभाव को बढाये। इस अवसर पर सह प्रान्त कार्यवाह अनुज, जिला प्रचारक जितेन्द्र सहित सैकडो स्वयंसेवक मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share