रुडकी। ( आयुष गुप्ता ) नगर निगम रुड़की द्वारा गांधी वाटिका में हेयर ओपन जिम की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री द्वारा वर्चुअल रुप से किया गया। ओपन एयर जिम का मुख्य उद्देश्य आमजन को अपने दैनिक जीवन की रोजमर्रा की आदतों के साथ-साथ स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए किया गया। मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने कहा कि रुड़की नगर में काफी समय से इस प्रकार के जिम की आवश्यकता महसूस हो रही थी, जिसे आज निगम द्वारा नगरवासियों के लिए तैयार किया गया, इससे नगर के युवा निशुल्क रुप से प्रयोग में लाकर स्वास्थ्य लाभ उठा सकेंगे, वहीं उन्होंने नए वर्ष पर नगर वासियों का आहवान किया कि इस वर्ष रुड़की को प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम लाने के लिए नगर निगम के साथ-साथ अपना भी सहयोग प्रदान करें ताकि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष करवाए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में रुड़की नगर इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन कर उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता कार्यक्रम में स्कूल, काॅलेज, व्यापार मंडल, स्वयं सहायता समूह सहित अनेक सामाजिक संगठनों को भी इस अभियान में जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, सहायक नगर आयुक्त पीसी गुप्ता, पार्षद रविंद्र खन्ना, परियोजना प्रबंधक आशुतोष गुसांई, अवर अभियंता गुरुदयाल, मोहम्मद कयूम, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, अमित कुमार, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।