Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी बनने पर वीरेंद्र जाती ने जताया हाईकमान का आभार, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

झबरेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी बनने पर वीरेंद्र जाती ने जताया हाईकमान का आभार, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

रुड़की। ( बबलू सैनी ) विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा दूसरी सूची में 11 विधानसभाओं में प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जिसमें जनपद हरिद्वार की विधानसभा झबरेड़ा से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव विरेंद्र जाती को प्रत्याशी घोषित किया गया। इसी क्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाति ने कहा कि सबसे पहले तो वह शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि जो उन्होंने मुझ पर विश्वास जताकर मुझे यह अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी एक साथ हैं और एक परिवार की तरह है। सभी मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और यह सीट निकालकर पार्टी को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा विधायक के बड़बोलेपन की वजह से विधानसभा की जनता विकास को तरस रही है और आज जगजाहिर है कि विधानसभा में कितना विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रदेश और विधानसभा की जनता जुड़ रही है और निश्चित रुप से आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और हम विधानसभा झबरेड़ा से यह सीट जीतकर पार्टी को समर्पित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share