रुड़की। (बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट से विजयी हुये वीरेन्द्र जाती ने भाजपा और बसपा को करारा झटका दिया और एक- बड़ी जीत हासिल की। जबकि पूर्व में इस सीट पर भाजपा का कब्जा था। जिसे वीरेन्द्र जाती ने छीन लिया और चुनाव जीतकर यह सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी। झबरेड़ा क्षेत्र के शेरपुर खेलमउ गांव में एक किसान के परिवार में जन्मे वीरेन्द्र जाती ईमानदार, अच्छी छवि व युवा नेता के रुप में उभरे तथा कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे। ग्रामीण अंचल में रहने के बावजूद उनकी मिलनसार शैली हर किसी के दिल को छूने वाली हैं।
कांग्रेस हाईकमान द्वारा पूर्व मंे पार्टी से दो बार हारे राजपाल बेलड़ा का नकारकर वीरेन्द्र जाती पर दांव खेला। जिसका पार्टी को बड़ा लाभ मिला और पाला बदलकर भाजपा प्रत्याशी बने राजपाल बेलड़ा को ही बड़ी शिकस्त देकर पराजित किया। जब वह जीतकर गांव पहंुचे, तो जगह-जगह लोगों ने अपने प्रिय विधायक वीरेन्द्र जाती का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और सोनिया गांधी, जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, वीरेन्द्र जाती जिंदाबाद के नारे लगाये। साथ ही पटाखे छोड़कर और एक-दूसरे का मुह मीठा कराकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान वीरेन्द्र जाती ने भी अपनी जीत का श्रेय पार्टी हाईकमान के साथ ही पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी, पार्टी के तमाम पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आम जनता को दिया और कहा कि जनता ने जो भरोसा मुझ पर जताया हैं, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे तथा विधानसभा में जाकर झबरेड़ा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका निराकरण करायेंगे। वहीं ग्रामवासी भी वीरेन्द्र जाती की जीत पर बेहद गदगद दिखाई दिये।