रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज विश्व ब्राह्मण दिवस पर विप्र फाउण्डेशन उत्तराखण्ड रुड़की इकाई ने एक सभा का आयोजन सिविल लाईन स्थित एक होटल में किया। सर्वप्रथम अपने आराध्य देव भगवान परशुराम को पुष्प माला अर्पण कर सभी को विश्व ब्राह्मण दिवस की बधई दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि आज विश्व ब्राह्मण दिवस पूरी दुनिया में वृहद स्तर पर मनाया जा रहा हैं। उन्होंने संपूर्ण ब्राह्मण समाज से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों के स्मरण दिवस के पर्व को विश्व ब्राह्मण दिवस एवं ब्राह्मण गौरव दिवस के रुप में मनाना चाहिए। हम सबका दायित्व है कि हम अपने बच्चों को अपने पूर्वजों की सनातन संस्कृति से जोड़े तथा एक-दूसरे की मदद आगे बढ़कर करें। ब्राह्मणों का दायित्व है कि वह समाज के हर वर्ग का मार्गदर्शन करें तथा समाज के कार्यो में बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता करें। विप्र फाउण्डेशन के महामंत्री अश्वनी भारद्वाज ने समस्त ब्राह्मण परिवारों से आहवान किया कि वह इस दिन अपने-अपने घरों में हवन-पूजन करने के बाद सायंकाल में दिये अवश्य जलायें तथा समाज के सभी कार्यों में अग्रणी रहकर एक-दूसरे की मदद करें। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, डॉ. नवनीत शर्मा पार्षद, ललित शर्मा, अशोक पांडे, वैद्य टेक वल्लभ, सुबोध शर्मा आदि बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर वैद्य टेक वल्लभ द्वारा बेल के जूस का भी वितरण किया गया।