रुड़की। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर तेलीवाला गांव के मध्य मुख्य मार्ग पर 3 वर्षों से जलभराव की समस्या को झेल रहे ग्रामीणों का आज गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा पुतला दहन कर गांव में न घुसने देने की चेतावनी भी दे डाली।
ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव रसूलपुर के मध्य मुख्य मार्ग पर बीते 3 वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। पानी निकासी न होने के कारण बरसात एवं घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी मार्ग में ही जमा हो रहा है। गंदे पानी की दुर्गन्ध के कारण आसपास रहने वाले ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। साथ ही मार्ग से निकलने वाले ग्रामीणों को भी भारी परेशानियों का सामना आए दिन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस बाबत दर्जनों बार क्षेत्रीय विधायक को लिखित एवं मौखिक सूचना देकर जलभराव की समस्या से निजात पाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक ने इस और आज तक कोई ध्यान नहीं दिया। जिस कारण अब ग्रामीणों ने उन्हें वोट मांगने के लिए गांव में आने पर उनका बहिष्कार करने का एकमत फैसला लिया। जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने रविवार को एकत्र होकर विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर ही उनका पुतला दहन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस बार भी बीजेपी सुरेश राठोर को टिकट देगी, तो वह अपना वोट किसी भी सूरत में विधायक सुरेश राठौर को नहीं देंगे। इस दौरान सुरेश चंद सैनी, प्रदीप शर्मा, नाथीराम सैनी, रोहित सैनी, चंद्रदीप सैनी, विपुल सैनी, अनुज कुमार, प्रद्युम्न, लक्की, विशाल, अनमोल, कोकण, न्यूटन, राजू, आशु शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।