रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सोमवार की सुबह जौरासी जबरदस्तपुर गांव के ग्रामीणों ने पंडित से विधिवत् पूजन कराकर मंदिर के शुद्धिकरण हेतू हवन-यज्ञ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने हवन-यज्ञ में आहूति दी और प्रसाद ग्रहण किया।
ज्ञात रहे कि रविवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब एक गैर हिंदू धर्म के व्यक्ति द्वारा गांव के महावेद शिव मंदिर के शिवलिंग पर खून लगाकर उसे अपवित्र कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया था। ग्रामीणों ने आरोपी व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में पीएसी व पुलिस बल तैनात किया था। जबकि पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर उसका संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया था। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने मंदिर के शुद्धिकरण के लिए हवन-यज्ञ किया और उसके बाद लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया। ग्रामीणों का कहना था कि गैर हिंदू धर्म के व्यक्ति द्वारा हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने के लिए इस तरह का कृत्य किया गया था।