रुड़की। ( बबलू सैनी ) शहीद स्मारक पर जाने के लिए पर्यटन गांव कुंजा बहादरपुर के ग्रामीणों ने यहां रेलवे स्टेशन बनाने की मांग उठाई। इस संबंध में एक पत्र रेलवे बोर्ड ऑफ इण्डिया के डायरेक्टर को भेजा गया हैं। शहीद राजा विजय सिंह एवं कन्या शिक्षा प्रसार समिति के महासचिव प्रमोद कुमार, जितेन्द्र व ओमकार ने रेलवे बोर्ड ऑफ इण्डिया नेहा नेगी को भेजे पत्र में बताया कि इस गांव को पर्यटन गांव का दर्जा मिला हुआ हैं और सन् 1822 में अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए यहां से देश में पहली क्रांति शुरू हुई थी। इस दौरान अंग्रेजी हुकूमत ने पूरे गांव को गोलियों से भूनकर व फांसी लगाकर शहीद कर दिया था। गांव में सरकारी कोष से ही शहीद राजा विजय सिंह स्मारक बना हुआ हैं। स्मारक पर उप-राष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू व मुख्यमंत्री श्रद्धासुमन अर्पित कर चुके हैं, लेकिन स्मारक पर पहंुचने के लिए केाई यातयात साधन नहीं हैं। गांव के बराबर से होकर रेलवे लाईन गुजर रही हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गांव में रेलवे स्टेशन बनाया जाये। ताकि दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों को शहीद स्मारक पर जाने की सुविधा उपलब्ध हो सके और शहीदों का सम्मान भी बढ़े।