रुड़की। ( बबलू सैनी ) सुन्हेटी आल्हापुर में तालाब की सफाई कराने के नाम पर लाखों रुपये डकार लिये गये। इसका आरोप ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया। उन्होंने कहा कि तालाब की सफाई नहीं कराई गई और पूरा तालाब गंदगी से अटा पड़ा हैं तथा भारी गंदगी जमा हैं। उन्हें पता चला कि इसकी साफ- सफाई के नाम पर ग्राम विकास अधिकारी ने मोटी रकम हड़प ली। इस संबंध में उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से शिकायत से की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। बाद में ग्रामीणों ने इस संबंध मंे एसडीएम भगवानपुर के साथ ही डीएम हरिद्वार को भी पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की और कहा कि गांव का पानी इस तालाब में आता हैं, लेकिन साफ-सफाई न होने के कारण यह गंदा पानी सड़कों पर आ जाता हैं, जिसके कारण गांव से निकलना भी मुश्किल हो जाता हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। शिकायतकर्ताओं में नीशू चौधरी, महक सिंह, रामकुमार, डॉ. नर सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।