रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) लामग्रंट निवासी अजीत सिंह पुत्र धर्म सिंह ने तहसीलदार भगवानपुर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में स्थित हरिगंगा स्टोन क्रेशर के द्वारा अवैध रुप से खनन किया जा रहा हैं ओर रातभर टैªक्टर-ट्राली से रेत व बजरोटा निकाला जा रहा हैं। बताया कि उनके खेत नदी के पास हैं और उनके खेतों से भी मिट्टी का कटाव हो रहा हैं। जिसके कारण पीड़ित की फसल पूरी तरह टैªक्टर-ट्राली चालकों द्वारा नष्ट कर दी गई हें। यदि उनके द्वारा स्टोन क्रेशर के मालिकों से अवैध खनन न करने के बारे में कहा जाता हैं, तो उल्टे उसे धमकी दी जाती हैं और कहा जाता है कि वह इसी तरह अवैध खनन करते रहेंगे, उन्हें कोई नहीं रोक सकता। पत्र में यह भी बताया कि इन टैªक्टर-ट्रालियों के कारण गांव के रास्ते भी टूट गये हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। शिकायत कर्ता ने तहसीलदार से उक्त स्टोन क्रेशर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।