Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / ढंढेरा के ग्रामीणों ने किया 5-जी टॉवर लगने का विरोध, जेएम को ज्ञापन सौंपकर की काम रुकवाने की मांग

ढंढेरा के ग्रामीणों ने किया 5-जी टॉवर लगने का विरोध, जेएम को ज्ञापन सौंपकर की काम रुकवाने की मांग

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) ढण्डेरा के सैकड़ों ग्रामीणों ने जेएम रुड़की को पत्र लिखकर बताया कि यहां बड़ी मस्जिद के सामने राव अफजल पुत्र स्व. राव गुलाम जहां का मकान हैं, जो अपने मकान की छत पर जीयो 5जी का मोबाईल टॉवर लगवा रहा हैं। इसके लगने से बस्ती में गम्भीर बीमारी फैलने का खतरा कई गुणा बढ़ने की संभावना हैं। साथ ही बताया कि इस बस्ती में पहले से ही एक दर्जन से अधिक महिला व पुरूष किडनी व हार्ट व केंसर से पीड़ित हैं। साथ ही कहा कि अगर बस्ती के बीच में उक्त टॉवर लग गया, तो इसकी किरणों से और अधिक बीमारियां यहां फैलेंगी और यदि आंधी-तूफान में यह टॉवर गिर गया, तो आस-पास में रह रहे लोगों को जान-माल का खतरा भी हो सकता हैं। साथ ही कहा कि उक्त व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा यहां टॉवर न लगाये जाने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन वह इस प्रकरण को गम्भीरता से नहीं ले रहा हैं तथा कहता है कि कोई मरे या जीये, इससे उसका कोई लेना-देना नहीं हैं। उन्होंने जेएम से मांग की कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य की सरक्षा को ध्यान में रखते हुए राव अफजल की छत पर लग रहे इस टॉवर को तत्काल रुकवाया जाये। साथ ही इस सम्बन्ध में खानपुर विधायक उमेश कुमार, जिलाधिकारी हरिद्वार व स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड को भी पत्र प्रेषित किया गया हैं। इस पत्र पर मनव्वर, युनुस, फारूख, शानू, गुलसनव्वर, सफदर, अनीस, शफक्कत, मारुफ, ईशू, धर्मवीर सिंह, मीनू, ओमवीर सिंह, गौरव, सत्यपाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share