रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सिंकदरपुर भैंसवाल ग्राम पंचायत सीट से प्रधान पद के मजबूत दावेदार मौलाना मोहम्मद अब्बास साबरी प्रधान द्वारा लगातार जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की जा रही हैं। आज उन्होंने गांव में डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क किया अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील की। साथ ही कहा कि एक मौका जीत के रुप में उन्हें मिला, तो वह सर्वसमाज के लोगों का काम करेंगे और विकास कार्यों से गांव को चमकाने का काम जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने गांव को बदहाल हालत में छोड़ दिया, लेकिन गांव की सुध तक नहीं की। कहा कि वह सर्वसमाज के लोगों को साथ लेकर गांव का चहंुमुखी विकास करेंगे। इस दौरान लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह उन्हें ही जिताने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपने चुनाव चिन्ह ‘अनाज की बालियां’ के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।