रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सुन्हेटी आल्हापुर गांव में बिजली बिलों की वसूली व विद्युत चोरी पकड़ने के लिए गई उर्जा निगम की टीम पर दो ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें अधिशासी अभियंता समेत दो लोग घायल हो गये। बाद में उर्जा निगम की टीम झबरेड़ा थाने पर पहंुची और लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
टीम जैसे ही सुन्हेटी पहंुची और एक घर में बिजली चोरी पकड़ने की कार्रवाई चल रही थी, तभी दो ग्रामीण आये और उन्होंने टीम पर लाठी से हमला बोल दिया। इस हमले में अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा व चालक अब्दुल चोटिल हो गये और दोनों घायलों को मैडिकल उपचार के लिए भिजवा दिया गया तथा बाद में थाने पर तहरीर दी। इस दौरान सब-डिवीजन अधिकारी पंकज गौतम व मन्नू आदि ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की। बाद में सूचना मिलने पर उर्जा निगम के अन्य कर्मचारी भी थाने पर पहुंच गये और हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर धरना शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

वहीं दूसरी ओरदो दिन पूर्व डेलना गांव में उर्जा निगम की टीम के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ पंकज गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को दोपहर के बाद उनकी टीम वसूली करने के लिए गई थी और गांव के दो लोगों पर भारी भरकम बिजली बिल बकाया था। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उनके द्वारा मीटर उतार लिये गये, तो इस पर बकायेदार के बेटों ने उनसे मारपीट कर मीटर छीन लिये और धक्का-मुक्की करते हुए जबरदस्ती वापस जुड़वाये, ये ही नहीं मोबाईल भी छीन लिये। आरोपियों ने महिला कर्मचारी के साथ भी अभद्रता की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अनुज व अंकुश निवासी डेलना के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द दबोचा जायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share