रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह ) रुड़की –हरिद्वार रोड़ स्थित शेरपुर गांव के नजदीक रुड़की पब्लिक स्कूल प्रबन्धन द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया हैं। यही नहीं पानी निकासी के लिए नाला भी हाईवे से बिल्कुल सटाकर खोदा जा रहा हैं। इसे लेकर शेरपुर के ग्रामीणों में रुड़की पब्लिक स्कूल प्रबन्धन व लोनिवि के खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं। शेरपुर के समाजसेवी लोगों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क के सेंटर से दोनों ओर 60-60 फीट तक जमीन हैं।

लेकिन इस जमीन पर बायीं ओर स्कूल प्रबन्धन द्वारा अपनी लोहे की रैलिंग से बाउंड्री कर कब्जा कर लिया। अब जब बात पानी निकासी की आई, तो उन्होंने कुछ अधिकारियों से मिलकर नेशनल हाईवे के बराबर से ही नाला खुदवा दिया। जिसमें गिरकर कई लोग चोटिल हो चुके हैं। शिकायत के बावजूद भी जिस जगह नाला बनाना चाहिए था, नहीं बनाया गया और न ही स्कूल की रैलिंग को तोड़ा गया। जबकि सड़क के मानक भी पूरी तरह समाप्त कर दिये। इस बात से पता चलता है कि स्कूल प्रबन्धन अपनी उंची पहंुच के सहारे सरकारी जमीन को कब्जाये हुये हैं। जब यहां कोई बड़ी दुर्घटना होगी, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, यह भी सवाल बना हुआ हैं। बताया गया है कि स्कूल संचालक भाजपा पार्टी से जुड़ा हुआ हैं और अपने रसूख का बिना कानून के खोफ के इस्तेमाल कर रहा हैं। इस मामले में लोनिवि के अधिकारियों की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में है। आखिर उन्होंने हाईवे की जमीन की नपाई क्यों नही की। सच्चाई यह है कि यह नाला स्कूल के बाउंड्री के अंदर से होकर बनाना चाहिए था, जो सत्ता के दबाव के कारण नहीं बन पा रहा हैं। इस सम्बन्ध में शेरपुर गांव के लोगों ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ ही डीएम व प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत कर स्कूल संचालक से हाईवे की जमीन को मुक्त कराने की मांग की। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इस स्थान पर नाला नहीं बनने दिया जायेगा और जहां तक हाईवे की जमीन हैं, उसे छुड़वाकर उस पर नाला निर्माण कराया जाये। नहीं तो वह आन्दालेन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद सैनी, राजपाल सैनी, केशोराम, कुलदीप, अंकुर वाल्मीकि, सन्नी सैनी, जगपाल प्रधान, रामकुमार चेयरमैन, राजेन्द्र सैनी, राजेश सैनी, आदेश सैनी, धर्मपाल, बालेश्वर, सुशील, अनिल, सोमपाल सैनी, सुबोध सैनी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share