रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भाकियू क्रांति (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज देहरादून पहंुचकर विद्युत दरों में बढ़ोतरी कम करने, विजीलेंस चैकिंग के नाम पर उपभोक्ता का उत्पीड़न बंद करने हेतू एक ज्ञापन प्रबंध संचालक उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लि. को सौंपा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने कहा कि हाल ही राज्य सरकार द्वारा विद्युत दरों की सूची जारी की गई हैं, जिसमें विद्युत दर आम उपभोक्ता की पहंुच से बेहद उंची रखी गई हैं, जिसे चुकाने में आम उपभोक्ता बिल्कुल तैयार नहीं हैं। साथ ही कहा कि उर्जा प्रदेश होने के बावजूद यहां के उपभोक्ताओं को महंगी दरों पर विद्युत आपूर्ति दी जा रही हैं, जिससे भाजपा सरकार की तानाशाही आम जनता पर बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अविलंब शुल्क बढ़ाकर उपभोक्ताओं को बिल दिया जा रहा हैं, उसे भी तत्काल बंद किया जाये और नियमानुसार बिल ही भेजा जाये। साथ ही कहा कि विजीलेंस टीम चैकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण कर रही हैं, जिसे रोका जाये। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हैं और आम उपभोक्ता भी महंगाई की मार झेल रहा हैं। ऐसे में विद्युत विभाग की और से किया जा रहा उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ट्येवबल बिल आधे रेट पर होने चाहिए। कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं होती तो, संगठन किसान बचाओ, देश बचाओ के तहत बड़ा आन्दोलन करेगा और जनपद हरिद्वार में विद्युत विभाग के कार्यालयों पर तालाबंदी करने से भी पीछे नहीं हटेगा। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। वहीं एमडी अनिल कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उक्त मांगों पर विचार किया जायेगा।