Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / मिनी बैंक व मंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोर आए हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में, एक लाख की नगदी व चार शातिर गिरफ्तार

मिनी बैंक व मंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोर आए हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में, एक लाख की नगदी व चार शातिर गिरफ्तार

हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
15 नवंबर की रात्रि को गिस्सूपुरा पथरी मंदिर एवं 17 नवंबर की रात्रि में सीएससी सेंटर (मिनी बैंक) पदार्था में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी। जिसमें पुलिस टीम द्वार मेहनत एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर चार अभियुक्तों को पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ में उक्त दोनों घटना कबूल करते हुए घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। अभियुक्तों की निशानदेही पर उपरोक्त चोरी का सामान बरामद किया गया।

इसमें मंदिर से चोरी हुई 1,00,000 की नगदी, एक बुलेट बाइक, होंडा सिटी कार, तीन तमंचे व जिंदा कारतूस व एक चाक़ू शामिल है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम शादाब पुत्र नाजिम निवासी धनपुरा, शहबाज पुत्र नाजिम निवासी धनपुरा, शहजाद पुत्र नाजिम निवासी धनपुरा व शादाब पुत्र हसन अली निवासी पदार्था पथरी बताया। पुलिस टीम में एसआई बीरेंद्र सिंह नेगी, देवेंद्र तोमर, सिपाही मुकेश कुमार, सुशील, दौलत, रमेश शर्मा, नारायण व एसओजी हरिद्वार के हैड कांस्टेबल सुंदर व सिपाही वसीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share