रुड़की।
उत्तराखंड आगमन पर केंद्रीय राज्य रक्षा व पर्यटन मंत्री तथा नैनीताल सांसद अजय भट्ट की आशीर्वाद जन यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक व भाजपा जिला प्रभारी विनय रोहिल्ला ने बताया कि रामपुर तिराहे पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद नारसन बॉर्डर पर आशीर्वाद जन यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 18, 19 व 20 अगस्त को आयोजित किया जायेगा ओर यह आशीर्वाद जन यात्रा 4 से 5 जिलों से होकर निकाली जायेगी, जिसमें केंद्रीय मंत्रीगण के साथ ही प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, रेखा वर्मा, प्रदेश के तमाम सांसदगण, मंत्रीगण यशपाल आर्य, धन सिंह रावत, बंशीधर भगत, स्वामी यतीश्वरानंद महराज, प्रदेश के दोनों महामंत्री कुलदीप व सुरेश भट्ट, समस्त विधायकगणों के साथ मेयरगण, चैयरमेन, सभासदों के साथ ही शक्ति केन्द्रों के पदाधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि रामपुर तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी लक्सर विधायक संजय गुप्ता को सौंपी गई है। इसके साथ ही जैसे-जैसे आशीर्वाद जन यात्रा संबंधित विधानसभा व मंडल से गुजरेगी, वहां के विधायक और मंडल अध्यक्ष व्यवस्थाओं को संभालेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि आशीर्वाद जन यात्रा रामपुर तिराहे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने से शुरू होकर, नारसन बॉर्डर, मंगलौर मंडी, मंगलोर नगर, गोल चौराहा, गणेशपुर पुल, मालवीय चौक, रामनगर, सालियर, टोल प्लाजा, भगवानपुर समेत कई स्थानों पर हम स्वागत करते हुए यात्रा को यहां से निकालेंगे। उसके बाद देहरादून में माँ डाट काली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद देहरादून में प्रेस के बाद कार्यक्रम समाप्त होगा। साथ ही बताया कि पहले दिन रुड़की क्षेत्र की छः विधानसभा में यह कार्यक्रम आयोजित होगा, अगले दिन हरिद्वार की 5 विधानसभाओं में विभिन्न कार्यक्रम रखे गए गये हैं। साथ ही बताया कि इस यात्रा को कार्यकर्ता अपना शुभाशीष देंगे और जनता आशीर्वाद देगी। प्रेसवार्ता में विधायक प्रदीप बत्रा, जिला महामंत्री आदेश सैनी, अमन त्यागी, मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, प्रवीण संधू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद प्रद्युम्न पोसवाल ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share