रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ग्वालियर में आयोजित 51वीं केवीएस राष्ट्रीय ताईक्वांडों प्रतियोगिता, जिसमें 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, में उत्तराखण्ड को 2 पदक प्राप्त हुये। जिसमें रुड़की की छात्रा वर्षा सैनी ने 49 वर्ग भार में कांस्य पदक प्राप्त किया। उनके कोच मन्नू सोनकर ने बताया कि वह बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं ओर पिछले लंबे समय से इस प्रतियोगिता के लिए मेहनत करती आ रही थी। उन्होंने वर्षा सैनी के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वह अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर लायें। इस दौरान घर पहंुचने पर वर्षा सैनी का परिजनों व शुभचिंतकों ने जोरदार स्वागत किया।