Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर बीड़ी इण्टर कॉलेज में आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर बीड़ी इण्टर कॉलेज में आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )  आज बीडी इंटर काॅलेज भगवानपुर में उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने छात्र-छात्राओं, शिक्षक, कर्मचारियों एवं प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस अवसर पर राज्य निर्माण में अपना योगदान देने वाले सभी राज्य आंदोलनकारी, अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए भावपूर्ण रूप से स्मरण किया गया। प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि हमें अपने उत्तराखंड राज्य को देवभूमि नाम के अनुरूप आदर्श, आध्यात्मिक एवं विकसित राज्य बनाने के लिए तथा उत्तराखंड राज्य के आंदोलनकारियों के सपनों को पूरा करने के लिए पूर्ण निष्ठा, लग्न, परिश्रम एवं ईमानदारी से काम करना चाहिए तथा प्रदेश के विकास में यथासंभव योगदान देना चाहिए। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रजत बहुखंडी ने कहा कि इस उत्तराखंड राज्य के निर्माण में अनेक माताओं बहनों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। हमें उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्तराखंड पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान देव शर्मा कक्षा -12, द्वितीय स्थान कुणाल द्विवेदी कक्षा-10, तृतीय स्थान इल्मा रानी कक्षा-11, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जैनब कक्षा-11, द्वितीय स्थान सना कक्षा-9, तृतीय स्थान कुणाल द्विवेदी कक्षा-10, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इल्मा रानी कक्षा-11, द्वितीय स्थान प्रभात कुमार कक्षा-9, तृतीय स्थान कुणाल द्विवेदी कक्षा-10, चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान जुवेरिया कक्षा -10, द्वितीय स्थान सना कक्षा-9 व तृतीय स्थान वर्षा रोहिला कक्षा-9, चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान जैनब कक्षा -11, द्वितीय स्थान शबाना कक्षा-11, तृतीय स्थान साहिबा कक्षा-11 ने प्राप्त किया। इस अवसर पर संजय पाल, डाॅ. विजय त्यागी, नेत्रपाल, निखिल अग्रवाल, सुधीर सैनी, श्रीमती ललिता, श्रीमती पारुल, श्रीमती कल्पना सैनी, श्रीमती रितु वर्मा, श्रीमती संगीता गुप्ता, कु. सहरीन तथा कु. तनु आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share