अल्मोड़ा : इस दुनिया में तस्करी के कई मामले सामने आते हैं। नशीले पदार्थों की तस्करी पूरी दुनिया में होती है और तस्कर उसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। कई मामलों में विदेशों से तस्कर अपने पेट के भीतर तक मादक पदार्थ, सोना या फिर कुछ दूसरी चीजें छुपा कर एक देश से दूसरे देश पहुंचाते हैं। ऐसा ही एक अजब-गजब तस्करी का मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सामने आया है।
उत्तराखंड में गांजे की तस्करी राज्य के भीतर और राज्य के बाहर उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भी होती है। इस तरह के मामले पकड़े भी जा चुके हैं। तस्करी के तरीके भी अलग-अलग होते हैं, लेकिन इस बार जो तरीका गांजे की तस्करी के लिए अपनाया गया, उसे देख पुलिस भी हैरान हैं एक ऐसा ही मामला सामने आया है अल्मोड़ा जिले के सल्ट में, जहां एक शातिर तस्कर गैस सिलेंडर के अंदर गांजा भरकर तस्करी के लिए ले जा रहा था।
सल्ट पुलिस व एसओजी की टीम जब डोटियाल रोड के नजदीक चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध लगा। जब चेकिंग की गई तो यूपी मुरादाबाद के रिहासत के पास एक व्यावसायिक गैस सिलेंडर मिला, जिसके अंदर 10 किलो से ज्यादा गांजा मिला। शातिर तस्कर ने गैस सिलेंडर को नीचे से तला काटकर उसके अंदर गांजा भरा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सल्ट से गांजा खरीदकर वो अलीगंज ले जा रहा था।