रुड़की। ( बबलू सैनी ) किसान मजदूर संगठन सोसायटी (रजिस्टर्ड) की एक बैठक प्रशासनिक भवन रुड़की में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल द्वारा एवं संचालन जिला महासचिव अरुण कुमार सैनी ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड प्रदेश संगठन को भंग किया जाता है और शीघ्र ही संगठन को री ऑर्गेनाइज किया जाएगा। साथ ही विचार किया गया कि उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्र में 22 विधानसभा क्षेत्र किसान बाहुल्य हैं। साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने हित में किसानों एवं मजदूरों का इस्तेमाल वोट बैंक के रुप में तो किया, परंतु किसानों व मजदूरों की समस्याओं का हल नहीं किया। इसलिए किसानों को जागरूकता के साथ संगठित होकर ऐसे उम्मीदवार को जिताना है, जो किसान एवं मजदूरों की समस्याओं का समाधान करा सके और सदन में किसान एवं मजदूर की मांगों को प्रमुखता के साथ उठा सके। बैठक में मैदानी क्षेत्र को अलग मंडल बनाए जाने के विषय पर भी विचार किया गया। भाजपा एवं कांग्रेस द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से किए गए शासन एवं कार्यों की निंदा की गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि जल्द ही किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम रुड़की से मिलेगा और दाखिल खारिज, खतौनी मिलने में आ रही परेशानियों एवं प्रमाण पत्र के बनाने में आ रही परेशानियों पर भी वार्ता करेगा। वार्ता के बाद यदि कोई समाधान नहीं निकलता, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी सेठपाल सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार अतर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी, विधानसभा पिरान कलियार अध्यक्ष अनुज पाल, उप प्रधान पति घनश्याम, सुशील कुमार सैनी, प्रमोद कुमार सैनी, मुबारक अली, जावेद अली, सियाराम पाल आदि मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन पदम सिंह रोड भी मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार