रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखंड रग्बी टीम के खिलाड़ी अभिषेक कुमार एवं सोनू कुमार का सलेक्शन अण्डर-20 इण्डिया कैम्प में हो गया हैं। इस कैम्प के लिए इण्डिया से कुल 41 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड के 2 खिलाड़ी भी शामिल हैं। आज दोनों ही खिलाड़ी भुवनेश्वर किट यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो गये। उत्तराखण्ड रग्बी एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी ने दोनों ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही आशा जताई कि दोनों ही खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे।