रुड़की। ( बबलू सैनी )
प्रदेश के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। अव्वल आने वाले छात्र- छात्राओं को मंत्री ने बधाई दी है। हाईस्कूल का रिजल्ट इस साल 77.47 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 प्रतिशत रहा। जबकि बालिकाओं ने बालकों से करीब 14 फीसदी ज्यादा 84.06 प्रतिशत सफलता पाई।
टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल में टॉप किया है। मुकुल ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने हाईस्कूल में 98.60 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बागेश्वर के मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने हाईस्कूल में उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रबीना ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं। रबीना का प्रतिशत 98.40 रहा। उत्तराखंड में 2022 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर जनपद 87.05 फीसदी रिजल्ट के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 का इंटर का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा। इसमें जहाँ बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 फीसदी रहा। जबकि 85.38 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता पाई। हरिद्वार के एसवीएमआईसी मायापुर की छात्रा दिया राजपूत ने इंटर में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। दिया ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं। दिया का कुल प्रतिशत 97 है। इंटर में रुद्रप्रयाग जिला रहा प्रथमर, चमोली एसपीवीएम आईसी गोपेश्वर के छात्र अंशुल बहुगुणा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। अंशुल ने 500 में से 44 अंक हासिल कर 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। दो छात्रों ने संयुक्त रूप से इंटर की बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर उधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान और विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 483 अंक हासिल कर कुल 96.60 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में रुद्रप्रयाग जिले के छात्रों ने 91.90 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share