“एक पहाड़ी सब पर भारी” वाली कहावत तो सुनी ही होगी। पहाड़ के शेर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में पंत ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मुश्किल में फंसी टीम को उबारा और साथ ही मजबूत स्थिति में भी ले गए।
Me Watching Rishabh Pant reverse sweep Anderson for a boundary and then bring up his century with a SIX.
That’s my Boy! #INDvENG pic.twitter.com/yunVL1GRTQ— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 5, 2021
पंत ने आउट होने से पहले 118 गेंदों में 101 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। पंत की इस पारी को देखकर हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है, यही नहीं सोशल मीडिया पर उनके नाम पर खूब मीम्स भी बन रहे हैं।
खास खिलाड़ी
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक मजेदार ट्वीट किया। उन्होंने इसमें पंत द्वारा एंडरसन की गेंद पर लगाए गए रिवर्स स्वीप और छक्के से शतक पूरा करने की तारीफ की। हरभजन सिंह से लेकर तमाम भारतीय और विदेशी क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ के मुरीद नजर आए।