Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / उत्तराखंड गौवंश संरक्षण हरिद्वार की टीम ने रणसुरा में की छापेमारी, 70 किलो मांस के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार

उत्तराखंड गौवंश संरक्षण हरिद्वार की टीम ने रणसुरा में की छापेमारी, 70 किलो मांस के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) अधिकारियों के निर्देश पर गोवंश गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रणसुरा में नसीम व उसके साथियों द्वारा इमरान के गन्ने के खेत में गौकशी की जा रही हैं। इस सूचना पर दरोगा आशीष कुमार ने टीम के साथ खेत मंे दबिश दी, तो गन्ने के खेत से एक व्यक्ति निकलकर भागता हुआ दिखाई दिया, जिसे मौके पर पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम नसीम अली पुत्र मोहब्बत निवासी रणसुरा बताया। साथ ही बताया कि उसने अपने दो साथियों अजमल पुत्र सलीम, आलम पुत्र इरशाद के साथ मिलकर एक काले सफेद रंग की गाय काटी, जिसके मांस को लेकर उसके साथी बेचने के लिए गये हैं और वह गाय के कटे हुये सिर, खाल व अन्दर के ओज को मिट्टी में दफनाने के लिए रुका था। इनका वजन लगभग 70 किलो हैं। साथ ही गौकशी उपकरण लोहे की छुरी, कुल्हाड़ी भी मौके से बरामद हुई। पुलिस टीम में दरोगा आशीष कुमार, कां. योगेश, म.कां. वर्षा, कां. प्रवीण व राकेश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share