कलियर। ( बबलू सैनी ) उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार व कलियर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से गोकशी की रोकथाम हेतु की गई कार्यवाही में 170 किलोग्राम गौमांस, गोकशी उपकरण बरामद व एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार को सूचना मिली कि एक महिला शायर बानो उर्फ भूरी महमूदपुर स्थित कलियर में अपने मकान में सारिक उर्फ छोटा, भूरा पुत्र गफ्फार व वसीम उर्फ मीनल से गोकशी करवा रही है। सूचना पर उ0नि0 अशीष कुमार स्थानीय कलियर से कांस्टेबल रविंद्र बालियान व महिला कान्स्टेबल सरिता राणा एवं होमगार्ड नरेश कुमार को साथ लेकर बताये गये स्थान पर पहंुचे, जहां उन्होंने दबिश दी, तो उक्त मकान से तीन आरोपी साकिर उर्फ छोटा पुत्र नसीम, भूरा पुत्र गफ्फार व वसीम उर्फ मिनल पुत्र नमालूम निवासी गण कलियर, छत के रास्ते भागते हुए दिखाई दिए, जिनका पीछा किया गया, लेकिर वह हाथ नहीं लग पाये। जबकि उक्त मकान में महिला शायरा बानो उर्फ भूरी पत्नी शमीम (40) निवासी महमूदपुर रोड कलियर के घर के आंगन से लगभग 170 किग्रा गोमांस, चार गौवंश खुर, एक गोवंश सिर, एक गोवंश खाल, गौवंश ओज व गोकशी उपकरण तीन लोहे की छुरियां, एक कुल्हाड़ी, एक लकड़ी का गुटका, एक इलैक्ट्रोनिक तराजू व लगभग 500 ग्राम काले रंग की पन्नी बरामद हुई। मौके पर पशु चिकित्सक डॉक्टर रविंद्र कुमार को बुलाकर बरामद मांस/खाल का सैंपल लिया गया। शेष गौ मांस को आबादी क्षेत्र से दूर गहरा ग्डढा खोदकर नष्ट किया गया। महिला आरोपी शायरा बानो उर्फ भूरी एवं अन्य फरार आरोपीगण के विरुद्ध थाना कलियर पर उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/11 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। टीम में एसआई आशीष कुमार, शरद सिंह, सिपाही योगेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, रविन्द्र बालियान, महिला सिपाही सरिता राणा व होमगार्ड नरेश कुमार शामिल रहे।