रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) के स्थापना दिवस पर जिला कार्यकारिणी हरिद्वार द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अंकित कुमार सैनी की अध्यक्षता एवं प्रदेश संरक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र बुडाकोटी की उपस्थिति में मन्नी मैरिज पैलेस रामनगर रूड़की में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पहुंचे एसई अमित कुमार ने कहा कि कर्मचारी विभाग की रीढ़ होते है, उनके द्वारा दिये गए योगदान को विभाग कभी भुलाया नही पायेगा। साथ ही उन्होंने स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी।


वहीं कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने संविदा कर्मचारियों के संबंध में सरकार की दोहरी नीति पर जमकर निशाना साधा और सरकार को कर्मचारी विरोधी बताया। वहीं मुख्य वक्ता योगेंद्र विश्राल ने कहा कि विद्युत संविदा कर्मचारी लगातार 18-20 वर्षों से धरातल पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व हड़ताल पर रहे, साथ ही माननीय न्यायालय में याचिका दायर कर संघर्ष करते रहे, लेकिन सरकार/विभाग पर कर्मचारियों की पीड़ा का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। वर्ष 12/09/2017 में माननीय श्रम न्यायालय से संविदा कर्मचारियों के नियमितकरण, समान वेतन आदि के आदेश किये जाने के बावजूद आज तक भी सरकार/ विभाग द्वारा कोई अमल नहीं किया गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी ने कहा कि सरकार यदि संविदा कर्मियों को नियमित नही करती और उन्हें न्यायोचित सुविधाएं नही देती, तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम में अतिथिगण के रूप में जिलाध्यक्ष पौड़ी दिनेश रावत, जिलाध्यक्ष टिहरी सत्यप्रकाश डोभाल, जिलाध्यक्ष चमोली दीनदयाल बुटोला, जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी सुदेश विद्वान, खंड अध्यक्ष श्रीनगर विपिन गौतम, खंड अध्यक्ष रूद्रपुर धनसिंह रावत, खंड अध्यक्ष रामनगर रंजीत भंडारी, संजय रावत, दर्शन सिंह कंडारी, ब्रजमोहन रावत आदि पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार रखे और समस्त उपनल कर्मियों को नियमित करने की मांग पर मजबूती से बल दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरिद्वार राजीव कश्यप के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के द्वारा संविदा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में मुख्य अतिथि प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय अधिकारियों के द्वारा विद्युत वितरण कर्मचारियों के मांग पत्र पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर मांगों के समाधान करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अभियंता विद्युत वितरण जौन हरिद्वार के प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियंता रुड़की अमित कुमार, मुख्य वक्ता संगठन के प्रदेश महामंत्री जे.ऐ. योगेंद्र विश्राल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सह सचिव तरुण हलदर, सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री बिजली कर्मचारी प्रदीप कंसल, महासचिव संविदा प्रकोष्ठ दीपक शांडिल्य, प्रदेश महामंत्री उपनल महासंघ विनय प्रसाद, विपिन नेगी के अलावा जिला संरक्षक सुबोध सैनी, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, जिला सह कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाल, अनुज चौहान, योगेश कुमार, पवन पाल, उमादत जोशी, दिनेश धीमान, भोपाल सिंह, अर्जुन कटारिया, मुरारी लाल, आशीष खन्ना, मोहित कुमार, योगेंद्र सैनी, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार, शादाब अली, शहजाद अली, मंसूर अली, अजय शिंदे, आशीष शर्मा, उमादत जोशी, रजनीश कुमार, श्रीमति हिमानी नेगी, श्रीमती पूजा रावत, अनिल थपलियाल, दर्शन सिंह कंडारी, धनसिंह बिष्ट, राधुपाल राज, रंजीत भंडारी, सुरेन्द्र नेगी, मनोज पासी, तौफिक अहमद, दीनदयाल रावत, हरिश कुमार, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, आषीश शर्मा, आशीष खन्ना, प्रमोद रावत, धीरज कुमार आदि कर्मचारी व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share