Home / ब्रेकिंग न्यूज / UTTARAKHAND BING NEWS : CM से त्रिवेंद्र सिंह रावत…LIVE

UTTARAKHAND BING NEWS : CM से त्रिवेंद्र सिंह रावत…LIVE

देहरादून: पिछले तीन-चार दिनों से चल रही सियासी उठापटक के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि RSS से लेकर अब तक के करियर और मुख्यमंत्री के रुप में पार्टी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया।

पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया। मैंन कभी कल्पना भी नहीं की थी, उतना पार्टी ने मुझे दिया। सोच भी नहीं सकता कि मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल भाजपा में ही संभव था कि एक छोटे से गांव के छोटे से कार्यकर्ता को इतनी महत्वूपर्ण जिम्मेदारी दी गई।

उन्होंने कहा कि मैने घसियारी कल्याण योजना और महिलाओं के लिए कई योजनाएं संचालित की। बेटियों को पिता की संपत्ति में अधिकार दिलाया। निवर्तमान सीएम ने कहा कि कल जो भी सीएम के लिए चेहरा चुना जाएगा। उनको मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं। सीएम से जब कारणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने सभी सहयोगियों और पत्रकारों को धन्यवाद दिया।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share