हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
सिडकुल थाना पुलिस को आज मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने स्कूटी सवार अभियुक्त नरेश कुमार सैनी पुत्र राम प्रसाद सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर, स्योहारा जिला बिजनौर उ0प्र0, हाल निवासी धीरवाली ज्वालापुर को 200 रुपये व 100 रुपये के कुल 2500/- के नकली नोटो के साथ दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह अपने धीरवाली ज्वालापुर स्थित किराए के कमरे से नकली नोट छापने का काम करता है। टीम ने मोके से प्रयुक्त कलर प्रिंटर (एपसोन कम्पनी), कुल 27,300/- नकली मुद्रा (100 व 200 के जाली नोट) 6 पृष्ठ डायनूमा आकृति एवं अन्य 20 पृष्ठ प्रिन्टेड बरामद किये गये। इसके अलावा अभियुक्त के कब्जे से 200 रुपये के कुल 104 नकली नोट तथा 100 रुपये के कुल 90 नकली नोट, कुल 194 नोट जिनकी धनराशी 29800/रुपये, घटना में प्रयुक्त एक कलर प्रिंटर एपसोन कम्पनी, 6 पृष्ठ डायनूमा आकृति एवं अन्य 20 पृष्ठ प्रिन्टेड, एक अदद वाहन स्कूटी नं0 यूके08 3620 बरामद किया। पुलिस टीम में एसएचओ सिड़कुल प्रमोद उनियाल, एसएसआई शहजाद अली, का0 दीपक दानू, विरेन्द्र चौहान, संदीप सिंह शामिल रहे।