रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान हुआ। मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर पर फर्जी मतदान को लेकर पुलिस के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई। कई जगह पीठासीन अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती गई। वहीं बेहडेकी सैदाबाद में पीठासीन अधिकारी अवधेश पालीवाल ने वार्ड-3 व -4 में फर्जी वोट डलवा दी, जिस पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। बाद में अधिकारी ने माफी मांग कर अपना पिंड छुड़ाया। फर्जी वोट डालने के मामले सामने आने की आरओ व उच्च अधिकारियों  से शिकायत की गई है। इसके बाद उच्च अधिकारी इस प्रकरण में क्या कदम उठायेंगे, यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा। लेकिन जिस तरीके से मतदान अधिकारी द्वारा फर्जी तरीके से वोट डलवाया गया, वह आज के समय की सबसे बड़ी चूक हैं।

वहीं दूसरी और जहां एक ओर आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ, वहीं निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आई। भगवानपुर ब्लॉक के सरठेडी शाहजहांपुर बूथ नं. 231 पर तैनात मतदान कर्मचारी योगेश की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और उन्हें मतदान स्थल पर ही जमीन पर लैटाकर आराम दिया गया। इसकी सूचना अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही अन्य अधिकारियों ने कर्मी के लिए कोई सुविधा मुहैया कराई। उक्त कर्मचारी की थोड़ी-थोड़ी देर बाद तबियत बिगड़ी रही। जिसे लेकर मतदान में भी रुकावट बनी। लेकिन जिम्मेदार लोगों के सहयोग से उन्हें हर संभव मदद दी गई, लेकिन अधिकारी स्तर से उन्हें कोई सुविधा मुहैया नहीं हो पाई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share