रुड़की। हजारी बाग कनखल निवासी र्ध्मवीर सैनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि बहादराबाद क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौक पंचक की मोहर से ग्राम खेडली की ओर गणपति बैंकट हॉल तक 14,880 वर्ग मीटर भूमि/नाले की पटरी पर उत्तरी खण्ड सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के एक अधिशासी अभियंता द्वारा लगभग 400 स्टाल/दुकान शासन व प्रशासन की अनुमति के बगैर खुर्द-बुर्द करने की तैयारी कर ली हैं। उन्होंने गोपनीय तरीके से इसके आवेदन भी मंगाये हैं और प्रत्येक आवेदक से इसकी एवज में 5 लाख रुपये लेने तय किये हैं। जबकि उत्तराखण्ड व यूपी सिंचाई विभाग की परिसम्पत्तियों का अभी कोई बंटवारा नहीं हुआ हैं। 13 सितम्बर 2013 को उच्च न्यायालय द्वारा परिसम्पत्तियों के अन्तिम बंटवारे तक यथास्थति बनाये रखने के आदेश दिये गये थे, लेकिन उक्त अधिशासी अभियंता न्यायालय के आदेशों को दरकिनार करते हुए हेराफेरी कर सरकार की भूमि को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं। उक्त स्टॉल/दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम या खुली बोली से नहीं कराया जा रहा हैं। जिसके कारण सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि होगी और यह राजस्व उत्तराखण्ड सरकार का हैं। उन्होंने सीएम से इस मामले में तुरंत रोक लगाने की मांग करते हुए इसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share