रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज शाम के समय एक जिम के संचालक द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को सरेआम गाली-गलौच की गई। जिसके कारण मामला तूल पकड गया और दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला गया। चर्चा है कि इसमें आध दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गये। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहंुचा और घायलों को अस्पताल भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी।
बताया गया है कि इस मामले को दो दिन पूर्व हुई घटना से भी जोड़ा जा रहा हैं, जिसमें लेन-देन को लेकर दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की थी। चर्चा है कि आज दोनों पक्षों का आपस में फैसला भी हो गया था, लेकिन मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब गैर धर्म के एक जिम संचालक ने सरेआम पूरे समाज को गाली देना शुरू कर दी। इस पर दूसरा पक्ष भी सामने आ गया और आपस में जमकर मारपीट हुई। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। दो संप्रदायों के बीच झबरेड़ा में माहौल को खराब करने वाली यह पहली घटना हैं। इससे पहले कभी यहां ऐसा नहीं हुआ। ऐसे कौन लोग हैं, जो एक-दूसरे को उकसाकर कस्बे का माहौल खराब करना चाहते हैं। पुलिस कस्बे में पीएसी के साथ गश्त कर रही हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने पर कोई शिकायत नहीं दी गई थी।