रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर रुड़की में 35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा, रजनीकान्त शुक्ल (मंत्री, भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखण्ड), रवीन्द्र मोहन (सह क्षेत्र खेल प्रमुख), विद्यालय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, विद्यालय प्रबंधक रजत अग्रवाल, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने माँ सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन शतरंज, लाॅन टैनिस, टेबल टेनिस एवं योग प्रतियोगिताओं में विभिन्न वर्गों अण्डर 14, अण्डर 17 एवं अण्डर 19 में लीग राउण्ड के पश्चात् विजयी टीमों को सम्मानित किया गया। इनमें टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में 22 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें आगरा, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बरेली, रुड़की एवं मेरठ विद्या मन्दिर की टीमों ने सफलता प्राप्त की, योग प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में आज दूसरे दिन हापुड, साहिबाबाद, गाजियाबाद, रुडकी की टीमों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित होकर सफलता प्राप्त की, शतरंज प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन तक चली प्रतियोगिताओं में लीग राउण्ड के द्वारा मेरठ, उत्तराखण्ड़ एवं ब्रज प्रान्त की विजयी टीमों को सेमीफाईनल एवं फाईनल राउण्ड के लिए चयनित किया गया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नवीन सिंह रावत ने बताया कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बडी संख्या में शामिल खिलाडियों को लीग एवं सेमीफाइनल राउण्ड के द्वारा फाइनल राउण्ड के लिए चयनित किया गया। विधायक प्रदीप बत्रा ने विजेता खिलाडी छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हार ओर जीत से बड़ी है खेल भावना। रजनीकान्त शुक्ल ने खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाडियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि संघ प्रेरणा से सिंचित विद्या भारती के विद्यालय वर्तमान समय में अपनी शिक्षा प्रणाली से ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का निर्माण कर रहे है जो उत्तम शिक्षा के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वाह कर देश को नयी दिशा और दशा देने में सक्षम है। रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेठ ने खेल जगत की दुनिया में भारतीय खिलाडियों का विशेष योगदान बताया। प्रबंधक रजत अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में प्रतिभाग करना श्रेष्ठ छात्रों का कार्य है। वहीं प्रधानाचार्य अमरदीप सिह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। तो वहीं कार्यक्रम का संचालन सचिन कुमार एवं विवेक पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशाल (क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख), नीरज (मेरठ प्रांत प्रमुख), शतरंज प्रभारी आशीष, योग प्रभारी तिलक राम चैहान, टेबिल टेनिस के प्रभारी संजीव नीरज नौटियाल आदि सम्मलित रहे। खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन में उप-प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, आशुतोष शर्मा, जसवीर सिंह सहित सभी शिक्षक -शिक्षिकायें मौजूद रहे।