रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) खजूरी गांव से रात के समय अज्ञात चोरों ने एक विधवा महिला की 90 हजार कीमत की भेंस चोरी कर ली। भेंस टेंपू में नही चढ़ी, तो चोरों ने उसके साथ क्रूरता की। इससे भैंस गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गईं। पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर चोर भेंस को छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी विधवा लाखो देवी की भेंस पशुशाला में बंधी हुई थी। विधवा भेंस का दूध बेचकर ही गुजर बसर कर रही थी। शुक्रवार की रात को अज्ञात चोरों ने भेंस को खूंटे से खोलकर चोरी कर लिया। गांव से बाहर निकल कर चोर भेंस को टेंम्पो में चढ़ाकर ले जाना चाह रहे थे। लेकिन भेंस टेम्पो में नहीं चढ़ी। इस दौरान उसको टेम्पो में चढ़ाने के लिए बुरी तरह मारा पीटा गया। भेंस के निजी अंगों में डंडा घुसाकर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जबकि भेंस 8 महीने की गर्भवती भी थी। लेकिन भेंस फिर भी टेम्पो में नहीं चढ़ी। इसके बाद बदमाश भेंस को पैदल ही लेकर चल दिए। इस दौरान भी भेंस के साथ क्रूरता की गई। रास्ते में कई जगह भेस के शरीर से निकला खून पड़ा पाया गया। इससे भेंस झबरेड़ा के समीप जाकर जमीन पर गिर गईं। वहा पर भी किसी ग्रामीण ने उनकी हरकत देखकर पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस की गाड़ी बताए गए स्थल के समीप पहुंची, तो सायरन की आवाज सुनकर चोर भाग निकले। पुलिस ने भेंस को बरामद कर क्षेत्र के गावों में मामले की सूचना दे दी। इसी दौरान खजूरी निवासी विधवा महिला ने भेंस को पहचान लिया। झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जायेंगे। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
