कलियर। ( बबलू सैनी ) सज्जादा परिवार के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दरगाह साबिर पाक के आस्ताने के पेत्याने दरवाजे पर लगे नायब पत्थरों और चाँदी की परत अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सज्जादा परिवार के असद साबरी ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मुंबई खानकाह के गद्दीनशीन सुफियान बाबा ने स्वयं के खर्चे पर नायाब पत्थरों और चाँदी की परत से बना दरवाजा दरगाह साबिर पाक के पेत्याने पर पेश किया था। शनिवार को दरबार में हाजरी पेश करने गए अकीदतमंदों ने देखा कि दरवाजे के ऊपर के हिस्से की परत नही हैं। जिसको काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नही चला। दरगाह में तैनात कर्मचारी भी कोई जानकारी नही दे पाए। सज्जादा परिवार के असद साबरी ने अज्ञात चोर के खिलाफ कानूनी करवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।