रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पाडली गंेदा रेलवे फाटक के नजदीक रेलवे लाईन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंुची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। बताया गया है कि रात्रि के समय रुड़की से सहारनपुर की ओर जाने वाली टेªन में युवक सवार था और संतुलन बिगड़ने या नींद आने के कारण वह ट्रेन से फाटक के नजदीक गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आज शाम के समय जब कुछ लोग पटरी के किनारे से जा रहे थे, तो उनकी नजर रेलवे लाईन के नजदीक पड़े शव पर पड़ी। इसकी सूचना उन्होंने फाटक मैन के साथ ही ग्रामीणों को दी। बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहंुचे और युवक की पहचान करने का प्रयास किया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहंुची, लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस अगले दो दिन तक युवक के शव को मोर्चरी में रखकर उसकी शिनाख्त का प्रयास करेगी। इस घटना से पता चलता है कि ट्रेन में सफर करते समय कभी भी खिड़की के पास नहीं बैठना चाहिए। यहां पैर फिसलने का खतरा बना रहता हैं और नींद भी आ सकती हैं। युवक की मौत का कारण भी इन्हीं में से एक माना जा रहा हैं।










