रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार धर्मनगरी में जहां शिवभक्तों का आगमन लगातार जारी है, वहीं शिवभक्तों पर भगवान भोलेनाथ भी प्रसन्न नजर आ रहे है, लगातार हो रही बारिश से शिवभक्त बिना गर्मी के लगातार अपने गन्तव्य की ओर बढ़ रहे है, वहीं आज इसी कड़ी में केंद्रीय केबिनेट मंत्री (राज्यमंत्री) डॉ. संजीव बालियान भी धर्मनगरी हरिद्वार में जल लेने के लिए पहुंचे, जहां से वापस लौटते समय आज बारिश में ही भाजपा नेता धीर सिंह रोड के ए-टू जेड ऑटोमोबाइल प्रतिष्ठान पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान का जोरदार स्वागत किया और उनके साथ आये शिवभक्तों की सेवा की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने चौ. धीर सिंह रोड का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया ओर समान नागरिक संहिता लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य बनेगा, जो यूसीसी लागू करने की पहल करेगा, इसके लिए उन्होनें प्रदेश की जनता ओर मुख्यमंत्री को कमेटी गठित करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर शहर कांवड़ियों की सेवा और सत्कार के लिए हमेशा तत्पर रहता है और वह भी हरिद्वार से जल लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे है। साथ ही बताया कि जहां-जहां भी वह जाएंगे, यूसीसी के बारे में लोगों को बतायेंगे ओर जनता के जवाब देंगे। साथ कि कहा कि धीर सिंह रोड द्वारा जिस तरह से शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा की जा रही है, वह सराहनीय है। वहीं उन्होंने मौसम की विकट परिस्थिति को भी शिवभक्तों की राह का रोड़ा बताया। लेकिन लोगों का उत्साह इस विपरीत परिस्थिति को भी मात दे रहा है। वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने भी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (राज्यमंत्री) डॉ. संजीव बालियान का रुड़की पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि वास्तव में डॉ. संजीव बालियान द्वारा जिस तरह से कांवड़ लेकर पैदल यात्रा कर यूसीसी का संदेश दिया जा रहा है, वह सराहनीय है। वहीं कार्यक्रम आयोजक चौ. धीर सिंह रोड ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (राज्यमंत्री) डॉ. संजीव बालियान का रूड़की पहुंचने पर आभार प्रकट किया ओर कहा कि जिस तरह से मंत्री जी द्वारा जनहित व देशहित में कांवड़ यात्रा लेकर निकले है, वह बेहद प्रशंसनीय है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांवड़ उठाकर यात्रा शुरू की। इस मौके पर शोभाराम प्रजापति, अभिषेक चंद्रा, जिपं अध्यक्ष किरण चौधरी, मुनीश सैनी, सुशील त्यागी, पार्षद अनुज त्यागी व वर्णिका चौधरी, अर्जुन, योगी, आदित्य, राजन ग़ोयल, प्रवीण संधु, नागेन्द्र मास्टर, बृजेश सैनी, पवन तोमर, अनिल चौधरी, ऋषिपाल बालियान, चैयरमेन प्रतिनिधि सुशील राठी, नवीन गुलाटी, भरत कपूर, दीपक अरोड़ा, प्रतिभा चौहान, ध्रुव गुप्ता, गौरव कौशिक, कमल सैनी, रजत गौतम, नीलू सिंह, पंकज नंदा, नितिन ग़ोयल, तनुज राठी, करण शर्मा, अजय चौधरी, अक्षय चौधरी, जयपाल रोड़, कंवर पाल, धर्मपाल, रोहित पाल, ललित रोड़, सेवाराम, धुली सिंह प्रधान, नोनिष चौधरी, विनोद, अंकुर रोड़, जबर सिंह, सुनील कुमार, विनीत रोड, सुरेश रोड, सतपाल रोड आदि बड़ी संख्या में सर्वसमाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।