रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोर कॉलेज ने उन्नत भारत अभियान के तहत पशु चिकित्सक अधिकारियो के साथ मिलकर लंपी वायरस से पशुओं को बचाने के लिए ब्रह्मपुर गांव में जागरूकता अभियान चलाया। डॉ. ललित कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी ने ग्रामवासियों को बताया कि लंपि वायरस से अपने पशुओं को बचाने के लिए हमें पशुओं के चूने का छिड़काव करना चाहिए तथा नीम के पत्ते, चिरायता, गिलोय, तुलसी के पत्ते, आंवला ओर फिटकरी का घोल अपने पशुओं को देना चाहिए। साथ ही उन्होंने गाय पर 4,000 तथा भैंस पर 60,000 प्रति भैंस दर से सरकार द्वारा उपलब्ध लोन के बारे में भी महत्व पूर्ण जानकारियां दी। सभा मंे मौजूद ललित कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी, कौशल कुमार वेटनरी फार्मासिस्ट, ईशम प्रधान ब्रह्मपुर, डॉ. डीवी गुप्ता, डॉ. अमरनाथ, डॉ. ओम सिंह सहित कॉलेज के छात्र तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।