रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज सहकारी गन्ना विकास समिति परिषद के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में टीम ने इकबालपुर शुगर मिल में पहंुचकर गन्ना परिसर यार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मिल की ओर से गड्ढों को भरा जा रहा हैं। मिल में किसानों के पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था हैं। सर्दी से बचने के लिए 5 टीनशेड़ भी बने हुये हैं तथा शौचालय चलित हैं।
किसानों के लिए कैंटीन बनी हुई हैं और मिल चलने के दौरान इसे चालू किया जायेगा तथा यहां किसानों को कंट्रोल रेट पर खाना भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिसम्बर और जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी पड़ती हैं, इसके लिए किसानों को समूचित सुविधाएं मिलना बेहद जरूरी हैं, उन्होंने सर्दियों में मिल प्रबन्धन से अलाव जलाने की व्यवस्था करने भी निर्देश दिये। मिल प्रबन्धन ने बताया कि इस बार किसान सेंसर युक्त स्मार्ट वेबरेज कांटों पर अपना गन्ना स्वयं तोलेंगे, जो इस बार पूर्ण कम्प्यूटराईज्ड कर दिया गया हैं। साथ ही बताया कि किसानों को गन्ना तोलने के दौरान स्मार्ट कार्ड मिलेगा और खाली बोग्गी होने के बाद गेट पर उसे वापस लिया जायेगा, वहीं तोल की पर्ची मिलेगी। वहीं एससीडीआई ने बताया कि अब समिति से पर्ची जारी नहीं होगी, बल्कि मैसेज के आधार पर ही किसान अपना गन्ना तोल सकेंगे। उन्होंने मिल प्रबन्धन को निर्देशित किया कि यार्ड को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण रुप से दुरूस्त करें, चीनी मिल चलने से पूर्व वह फिर से गन्ना यार्ड का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर सीडीआई कुलदीप तोमर, मो. अनीस, राजेश कुमार के साथ ही गन्ना प्रबन्धक शिवकुमार सिसौदिया व गेट इंचार्ज अशोक कुमार मौजूद रहे।