रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केंद्र सरकार के आज से चलने वाले इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम द्वारा रुड़की नेहरू स्टेडियम से स्वयं सहायता समूह, विद्यालयों, जनमानस एवं नगर निगम कर्मचारियों की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक व घरों से निकलने वाले कचरे जैसे विषयों पर जागरूकता को लेकर मानव श्रंखला निकाली गई, जिसे मेयर गौरव गोयल, एसडीएम/नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल द्वारा रवाना किया गया। यह मानव श्रृंखला विशाल रैली के रुप में हाथों में जन जागरूकता की तख्ती लिए नगर के मेन बाजार आदि मार्गों से होती हुई नगर निगम पहुंची, जहां नगर निगम सभागार में मेयर गौरव गोयल तथा एसडीएम/नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल ने प्लास्टिक इस्तेमाल पर हो रहे मानव एवं पर्यावरण के प्रति नुकसान तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं अन्य कचरे से दुष्प्रभाव के प्रति विस्तार पूर्वक अपने-अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता को

लेकर देशभर में अनेकों कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं तथा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत पखवाड़े भर चलने वाले कार्यक्रम का समापन आगामी दो अक्टूबर को होगा। उन्होंने कहा कि ई-कचरा, प्लास्टिक तथा अन्य हानिकारक कचरे से जहां मानव जीवन को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं इस धरती और पर्यावरण के लिए भी यह एक बड़ा खतरा है, इससे निपटने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है। तभी हम इस गंभीर समस्या से मुक्ति पा सकेंगे। वरना आने वाला समय बड़ा ही कष्टदायक होगा और जिसे पार पाना बड़ा कठिन होगा। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता व संजय कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही, डॉ.किरण बाला, डॉक्टर संगीता सिंह, डॉक्टर सुरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, अमित कुमार, मनसा नेगी, सचिन कुमार, विजय कुमार, आशुतोष गुसाईं, रमेश जोशी, घनश्याम, अशोक कुमार, रविंद्र, विनय, आकाश बिरला, अभिषेक, रवि, सुरेश, राकेश व अविनाश त्यागी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share