रुड़की। ( बबलू सैनी ) 
एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल वालिया की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक बाइक रैली का आयोजन तहसील परिसर से किया गया।
रैली का शुभारंभ एसडीएम रुड़की विजय नाथ शुक्ला एवं रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट अनित चौधरी ने तिरंगा दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली रुड़की तहसील से निकलकर रोडवेज से होते हुए रुड़की टॉकीज सिविल लाइन मार्केट से होते हुए रुड़की के चंद्रशेखर चौक पहुंची, जहां अधिवक्ताओं ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाए। रैली का नेतृत्व कर रहे रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट अनिल चौधरी ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस रैली का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सभी नागरिकों से अपील की गई कि वह अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र का सम्मान पूरे विश्व में सर्वोपरि सम्मान होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल वालिया ने कहा कि कल रामनगर कचहरी से भी तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा।जिसके बाद चंद्रशेखर चौक से अधिवक्ताओं ने बाइकों पर सवार होकर भारत माता की जय के नारे लगाए और तिरंगा लहराते हुए पुन बोट क्लब से होते हुए रुड़की तहसील पर रजिस्ट्रार कार्यालय पर आकर रैली का समापन किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं व सब रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर रैली में मुख्य रूप से सब रजिस्ट्रार प्रथम चारु अग्रवाल, सब रजिस्ट्रार द्वितीय रेखा नेगी, दिनेश सिंह पंवार, राशिद अली, अजय रोहिल्ला, रोनक पवार, लक्ष्मण सिंह, प्रेम दत्त गोदियान, ठाकुर नरेंद्र, जावेद अख्तर, रवि मोहन कौशिक, संजय शर्मा, नरेश त्यागी, रितेश पवार, अजय कुमार, रविंद्र पवार, नीरज चौहान, नवीन जैन, अनिरुद्ध गोयल, अमरजीत सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, रोहित कुमार, अनुज चौहान, दिग्विजय सिंह, सोहन सिंह भंडारी, एसके महेश्वरी, सद्दाम कुरेशी, विजेंदर त्यागी, महेंद्र सिंह सैनी, सचिन शर्मा, रियाज अहमद, शमीम अहमद, महबूब हसन अनिल पपुंडीर, अजय शर्मा, अनुज कपिल, राहुल कुमार, प्रदीप वर्मा, सलीम अंसारी, कयूम हसन, सुधीर तोमर, सुधीर शर्मा, मांगेराम, रिफाकत, तारीख गौड़, शीतल कालरा, राव फैजान, वाजिद अंसारी, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share