रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
इकबालपुर में उत्तराखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इकबालपुर फाटक से खाताखेड़ी तक मशाल यात्रा निकाली। इस दौरान तमाम कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लगातार नाराजगी देखने को मिल रही है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे है। वहीं रूड़की के इकबालपुर में उत्तराखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं जैसे जोरदार नारे लगाए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और प्रदेश प्रभारी शमीम अल्वी के निर्देश पर मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ जो अन्याय किया है, उसे कांग्रेस कार्यकर्ता और देश की जनता कभी बर्दाश्त नही करेगी। राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश की जनता के दिलों मे जगह बनाई है, जिसे वह कभी निकाल नही पाएंगे। राहुल गांधी की लड़ाई में प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद अरशद ने कहा कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर केंद्र सरकार ने उनके साथ अन्याय किया है, जिसका हम लोग विरोध जता रहे हैं और यह मशाल यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही राहुल गांधी को न्याय नहीं मिला, तो प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा और जेल भरो आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी, राजेश प्रधान, जिला पंचायत सदस्य अर्शिल, पूर्व प्रधान एजाज, कादिर, अफजाल, अमजद, कालू, मुस्तकीम, प्रवेज, गुलजार, सोनू, फोटो, आसिफ, सलमान, मुदस्सिर, मुजम्मिल, नूर मोहम्मद, लक्की, रिजवान, नाजिम, ब्रह्मपाल, सनाउल्लाह आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share