भगवानपुर।
आज ग्राम लाव्वा क्षेत्र भगवानपुर में कु आरती सैनी की शादी उत्तर प्रदेश सहारनपुर के ग्राम अब्दुल्लापुर निवासी सुशील सैनी के साथ हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुई। ज्ञात रहे कु आरती सैनी के माता पिता तथा भाई को 27 अप्रैल 2018 को मौत के घाट उतार दिया था जबकि कु आरती सैनी के दोनों हाथ काट दिए गए थे।‌


आज कु आरती सैनी के भाई अजय सैनी ने अपनी बहन की शादी की रस्म पूरी की, जिसमें लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के संयोजक सुभाष सैनी के आवाहन पर सैनी समाज के साथ-साथ सर्व समाज के जिम्मेदार लोगों ने आर्थिक मदद करके हंसी खुशी से शादी संपन्न कराई। इस मौके पर स्थानीय विधायक ममता राकेश , कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, कांग्रेस नेता हंसराज सचदेवा, कांग्रेस नेता डॉ श्याम सिंह नागियान, कांग्रेस नेता सुभाष सैनी, कांग्रेसी नेता आशीष सैनी, यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी, समय सिंह सैनी, कर्मपाल सैनी, सौ सिह सैनी, लवी त्यागी, अमित सोनकर सहित अनेक समाजसेवियों ने भरपूर मदद की तथा वर वधू को आशीर्वाद दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share